Champions Trophy 2017: India will win trophy says Shahid Afridi | वनइंडिया हिंदी

2017-06-05 1

Shahid Afridi says a well-balanced India holds the edge in Champions Trophy. As a passionate Pakistan supporter, it's natural that I would want my team to finish on the winning side against any team, and especially against India.

पाकिस्तान के आसानी से घुटने टेक देने से निराश पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत को बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय दिया है. अफरीदी ने कहा कि भारतीय टीम अपने पहले ही मैच में खिताब के प्रबल दावेदार की तरह खेली. अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन ने भारत से मैच का मजा किरकिरा कर दिया. ,,शाहिद अफरीदी ने आईसीसी के लिए गए अपने कॉलम में ये राय जाहिर की. उन्होंने लिखा कि भारत-पाक मैच में कोई रोमांच नहीं था. वह इसका कारण पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन को मानते हैं. पाकिस्तानी समर्थक होने के नाते अफरीदी ने इस करारी हार पर दुख जताया. वहीं, उन्होंने पूरे मैच में भारत का दबदबा होने की बात कबूली.